भरतपुर
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों में प्रतिदिन होने वाले कार्यों की जानकारियां अब आमजन घर बैठे एप्स के माध्यम से ले सकेंगे। केन्द्र सरकार ने पूरे देश के डाकघरों को 'भुवन' पोर्टल सेवा से जोड़ा है। विभागीय स्तर पर इस योजना के लिए डाक घरों को अलग-अलग कोड नम्बर दिए गए हैं। 'भुवन' पोर्टल को डाक विभाग से करार के बाद इसरो (इण्डियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन) बैंगलूरू ने तैयार किया है।
जिले के 308 पोस्ट ऑफिस जुड़ेंगे
देश के एक लाख पचपन हजार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के पोस्ट ऑफिस की सूचना को लोगों के लिए एप्स के माध्यम से नेट पर अपलोड करने की प्रक्रिया अन्तिम चरण में चल रही है। इसमें भरतपुर जिले के 308 पोस्ट ऑफिसों को जोडऩे का कार्य भी शामिल है।
-खुलने व बंद होने का चलेगा पता
इनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों के पोस्ट ऑफिस तीन-चार घंटे खुलने के बाद बंद कर दिए जाते हैं। ऐसी शिकायत मिलती हैं, लेकिन अब पोर्टल अपलोड होने से पोस्ट ऑफिस खुलने व बंद होने का समय पता होने के साथ सभी गतिविधियां इंगित होंगी। इससे पोस्ट ऑफिस से संबंधित किसी भी समस्या के लिए आमजन जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
'भुवन' पोर्टल से डाकघरों के खुलने-बंद होने का समय और कामकाज की गतिविधियों की जानकारी लोगों को रहेगी। वह समस्याओं का निस्तारण और अन्य जानकारियां घर बैठे ले सकेंगे।
केएम शर्मा, डाक अधीक्षक प्रधान डाकघर भरतपुर
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों में प्रतिदिन होने वाले कार्यों की जानकारियां अब आमजन घर बैठे एप्स के माध्यम से ले सकेंगे। केन्द्र सरकार ने पूरे देश के डाकघरों को 'भुवन' पोर्टल सेवा से जोड़ा है। विभागीय स्तर पर इस योजना के लिए डाक घरों को अलग-अलग कोड नम्बर दिए गए हैं। 'भुवन' पोर्टल को डाक विभाग से करार के बाद इसरो (इण्डियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन) बैंगलूरू ने तैयार किया है।
जिले के 308 पोस्ट ऑफिस जुड़ेंगे
देश के एक लाख पचपन हजार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के पोस्ट ऑफिस की सूचना को लोगों के लिए एप्स के माध्यम से नेट पर अपलोड करने की प्रक्रिया अन्तिम चरण में चल रही है। इसमें भरतपुर जिले के 308 पोस्ट ऑफिसों को जोडऩे का कार्य भी शामिल है।
टीम कर रही लोकेशन को कैद
सभी सूचनाएं नेट पर अपलोड करने के लिए डाकविभाग ने 26 दिसम्बर को एक टीम बनाकर जिले के सभी डाकघरों को इससे जोडऩे के लिए भेजी थी, जो डाकघर के फोटो के साथ वांछित डाटा संग्रहित करने के साथ जीपीएस लोकेशन चालू कर नेट पर डालने कार्य कर रही है। उम्मीद है कि गुरुवार को पोर्टल पर जिले के सभी डाकघर अपलोड कर दिए जाएंगे।घर से डाकघर की दूरी बताएगा पोर्टल
विभाग के तकनीकी प्रबंधकर दीपक जैन ने बताया कि शुभम पोर्टल के जरिए कोई भी व्यक्ति स्वयं के लोकेशन से पोस्ट ऑफिस का सर्च कर अक्षांश और देशान्तर की स्थिति व स्वयं से डाकघर की दूरी और ऑफिस की जानकारी डाकघर के फोटो सहित प्राप्त कर सकता है।-खुलने व बंद होने का चलेगा पता
इनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों के पोस्ट ऑफिस तीन-चार घंटे खुलने के बाद बंद कर दिए जाते हैं। ऐसी शिकायत मिलती हैं, लेकिन अब पोर्टल अपलोड होने से पोस्ट ऑफिस खुलने व बंद होने का समय पता होने के साथ सभी गतिविधियां इंगित होंगी। इससे पोस्ट ऑफिस से संबंधित किसी भी समस्या के लिए आमजन जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
'भुवन' पोर्टल से डाकघरों के खुलने-बंद होने का समय और कामकाज की गतिविधियों की जानकारी लोगों को रहेगी। वह समस्याओं का निस्तारण और अन्य जानकारियां घर बैठे ले सकेंगे।
केएम शर्मा, डाक अधीक्षक प्रधान डाकघर भरतपुर
Updates:
Follow us on WhatsApp, Telegram Channel, Twitter and Facebook for all latest updates

Post a Comment