पूर्व सैनिकों ने डाक विभाग से सिस्टम ऑनलाइन करने की लगाई गुहार

संवाद सहयोगी, कठुआ : लंबे संघर्ष के बाद भी पूर्व सैनिकों को पेंशन और उसके एरियर के लिए दिक्कतों से दो चार होना पड़ रहा है। इसी के विरोध में बुधवार को मासिक बैठक के दौरान पूर्व सैनिकों ने जेएंडके एक्स सर्विमैन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले नारेबाजी कर रोष जताया। पूर्व सैनिकों ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन मंजूर होने के बाद ही उन्होंने डाक विभाग से मैनुअल सिस्टम को ऑनलाइन करने की माग की थी, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ।

धरने में कर्नल पीएल चौधरी, कैप्टन ज्ञान सिंह पठानिया ने कहा कि कई सैनिकों का खाता डाक विभाग के अधीन आता है, लेकिन उन्हे समय पर पेंशन नहीं मिल पा रही है और न ही अभी तक एरियर दिया गया है। उन्होंने कहा कि डाक विभाग के कर्मचारी पूर्व सैनिकों की खाता कापी अपने पास रख लेते है और दस दिनों के बाद आने की बात करते है, लेकिन उसके बाद भी पूर्व सैनिकों का काम नहीं हुआ होता है। इसके कारण पूर्व सैनिकों को समय पर पेंशन नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि बैंकों में ऑनलाइन सिस्टम के साथ उन्हे सुविधा मिली है, लेकिन डाक विभाग ने अभी तक ऐसा नहीं किया है। इसके कारण उन्हे दिक्कतों से दो चार होना पड़ता है। आने वाले समय में डीए की किस्तें भी आएंगी और सातवें वेतन आयोग को लागू किया जाएगा। ऐसे में मैनुअल सिस्टम के साथ कब तक चलेगा। उन्होंने कहा कि पैसों की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है। इस बात को डाक विभाग को समझना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं है। बार-बार कहने के बाद भी मात्र आश्वासन देकर ही बात को टाल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सिस्टम को ऑनलाइन किया जाना चाहिए, ताकि पेंशन सीधे खाते में आए और पूर्व सैनिकों को बार-बार डाक घर के चक्कर न काटना पड़े। ऐसा नहीं हुआ तो वे लोग पूर्व की तरह फिर संघर्ष की राह पर चलने के लिए मजबूर होंगे। इस मौके पर जाट राम, बलवीर सिंह जसरोटिया के साथ अन्य भी उपस्थित रहे।

Read at: Jagran

Updates:

Follow us on WhatsApp, Telegram Channel, Twitter and Facebook for all latest updates

Post a Comment

Previous Post Next Post

Most Visited

Follow us on WhatsApp, Telegram Channel, Twitter and Facebook for all latest updates

Search Content of www.potools.blogspot.com @