नॉर्दर्नरेलवेमेंस यूनियन द्वारा आयोजित कमर्शियल विभाग की जाेनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन गुरुवार को रेलवे के सामुदायिक केंद्र में किया गया। सर्वप्रथम मंडल सचिव सीएस बाजवा ने सभी अतिथियों को अभिनंदन किया। सभा को आगे बढ़ाने के लिए एनआरएमयू अध्यक्ष एसके त्यागी को शुभारंभ करने के लिए आमंत्रित किया गया। अध्यक्ष ने कमर्शियल कर्मचारियों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भविष्य में इससे भी कठिन परिस्थितियां आने वाली हैं आैर उसके लिए अभी तैयारी करनी पड़ेगी। शिव गोपाल मिश्रा महासचिव एआईआरएफ / एनआरएमयू ने अपने वक्तव्य मे कमर्शियल कॉन्फ्रेंस के लिए अम्बाला मंडल काे धन्यवाद दिया। अपने अभिभाषण में उन सभी परेशानियों का उल्लेख किया, इनमें वाणिज्य विभाग के कर्मचारी वर्तमान में हस्त हैं। सातवें पे-कमीशन में जो हमें मिला है सरकार वह सब छीनना चाहती है। इसलिए एआईआरएफ 11 जुलाई से हड़ताल पर जाने का फैसला कर चुकी है।
कैंट रेल विहार में एनआरएमयू के सदस्य रेल अधिकारी बैठक करते हुए।
SOURCE - BHASKER
Updates:
Follow us on WhatsApp, Telegram Channel, Twitter and Facebook for all latest updates
Post a Comment