दुनिया, हाकिम (पिन 172144) में उच्चतम डाकघर के बारे में खबर

शेयर करें
भारत के पास दुनिआ का सबसे बड़ा डाक नेटवर्क है जिसमे लगभग 155000 डाकघर हैं और लगभग 566000 कर्मचारी हैं। इन्ही में से आज आपको बतातें हैं दुनिआ के सबसे ऊंचे डाकघर हिक्किम (पिन 172144 )के बारे में जोकि समुन्दर तल से 15500 फ़ीट की ऊंचाई पर है और लाहुल और स्पीति जिले का एक भाग है और काज़ा से 23 किलोमीटर दूर है।

यह डाकघर 5 नवंबर 1983 में बना था और तभी से इसके पोस्टमॉस्टर का कार्यभार रिंचेन छिरेंग ने संभाला हुआ है। रिंचेन जब 22 साल के थे जब वो इस ऑफिस में आये थे।
इस डाकघर में दो रनर हैं जो जो बारी बारी से हिक्किम से काज़ा डाक देने पैदल जातें हैं। फिर काज़ा से यह डाक बस से रेकोंग पेओ और शिमला तक आती है फिर उससे आगे ट्रैन से कालका तक जाती है उसके बाद दिल्ली आती है।

हिक्किम डाकघर जाने के लिए आपको काज़ा से कैब लेनी होगी ,बस से जाना चाहे तो बस से भी जा सकते हैं परन्तु बस यहाँ दिन में केवल एक ही चलती है।

यहाँ का तापमान भी माइनस में रहता है तो सोचिये किस तरह कर्मचारी काम करते होंगे। यह कहना बिलकुल सही है की भारतीय डाक विभाग विविधताओं से भरा हुआ है।

Updates:

Follow us on WhatsApp, Telegram Channel, Twitter and Facebook for all latest updates

Post a Comment

Previous Post Next Post

Most Visited

Follow us on WhatsApp, Telegram Channel, Twitter and Facebook for all latest updates

Search Content of www.potools.blogspot.com @